अंबेडकरनगर। 09 नवंबर, 2023
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश के महासचिव ने प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर पहुंच कर जियारत की। इस मौके पर उन्होंने मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल गुलाब व खुशबू के तौर पर इत्र वगैरह पेश किया।
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश के महासचिव दीवान जमां खान अपनी टीम के साथ दरगाह आए हुए थे। यहां पहुंचने पर टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के जिलाध्यक्ष मौलाना वली अशरफ अच्छू मियां की अगुआई में उनके सिर पर दरगाह की चादर की पगड़ी बांध कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके पूर्व किछौछा दरगाह में स्थित दारुल उलूम मखदूम अशरफ ओरिएंटल कालेज में प्रधानाचार्य मौलाना मो. अमीन खान के संयोजकत्व में टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उप्र के महासचिव दीवान जमां खान का स्वागत समारोह हुआ।