अंबेडकरनगर। 13 दिसंबर, 2022 ( टांडा से पत्रकार जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट )
उप्र के अंबेडकरनगर के टांडा एनटीपीसी इकाई द्वारा अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित गॉवों की महिलाओं के लिए आयोजित एक माह हेतु ‘झूमर मेकिंग एवं टेराकोटा प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शांति निकेतन जन सेवा समिति, वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है। नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिलाओं को ‘झूमर मेकिंग एवं टेराकोटा प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में समुचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मखदूम नगर ग्राम के पंचायत भवन में झूमर मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें आसपास गॉव की 36 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है तथा शरीफपुर गॉव के अंबेडकर हॉल में टेराकोटा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें आसपास गॉव की 30 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
टांडा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बीसीपलेई ने ‘झूमर मेकिंग एवं टेराकोटा‘ प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिलाओं से संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी अपने प्रमुख कार्य बिजली उत्पादन करने के साथ ही आसपास के गॉंवों का चहुॅंमुखी विकास करने में विश्वास रखती है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं के ज्ञान में बढ़ोत्तरी के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होगें। उन्होनें कहा की भविष्य में ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते रहेगें जिससे आने वाले समय में आसपास के लोगो को रोजगार के नए अवसर मिलेगें। एनटीपीसी-टांडा आसपास के गॉव के विकास के लिए सदैव दृढ़संकल्पित है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन प्रशिक्षण स्थल का निरिक्षण करते हुए महाप्रबंधक (मा.सं.) एसएन पाणिग्राही, ने महिलाओं का उत्साहवर्द्धन किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे इस ‘झूमर मेकिंग एवं टेराकोटा‘ प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने इस अवसर पर एनटीपीसी-टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास योजना के तहत आसपास के गाँवो के विकास के लिए विविध कार्यक्रमों की चर्चा की।
इस अवसर पर शांति निकेतन जन सेवा समिति, वाराणसी के प्रशिक्षक ने एनटीपीसी टांडा द्वारा आसपास के महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए की गई इस उम्दा पहल की सराहना की। उन्होनें प्रशिक्षण के दौरान ‘झूमर मेकिंग एवं टेराकोटा‘ के तकनीकों के बारे में बहुमूल्य जानकारी सांझा की। उन्होनें यह भी बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्लासरुम ट्रेनिंग के साथ साथ महिलाओं को इस तकनीक के उपयोग की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। ग्राम प्रधानों सहित सभी ग्रामीणजनों ने नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की तथा एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से एक माह में परियोजना प्रभावित गॉवों के 100 से ज्यादा महिलाओं को ‘झूमर मेकिंग एवं टेराकोटा‘ के बारे में प्रभावी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी टांडा के अपर महाप्रबंधक (आरएंडआर) परवेज़ खान एवं वरि. प्रबंधक (आरएंडआर) एस.एन.पाण्डेय एवं आशुतोष कुमार द्वारा किया जा रहा है।