अंबेडकरनगर। 29 अप्रैल, 2023
जिले के थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस ने पांच मुकदमों में वाछित शातिर बदमाश को रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक इस शातिर अपराधी के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश को सक्षम न्यायालय पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि कई मुकदमों में वांक्षित आस मोहम्मद पुत्र यूनुस अहमद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीह भियांव का निवासी है। पक्के पुल के पास उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, रामपाल सरोज मय हेड कांस्टेबल बाबर अली,कांस्टेबल अनुज सिंह के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान रात्रि तकरीबन साढ़े तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे आस मोहम्मद को घेराबंदी करके दबोच लिया गया। उसके पास से एक अदद तमंचा बारह बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
