अंबेडकरनगर। 05 फरवरी, 2021
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान आॅफ एक्शन 2020-21 के अनुपालन में डा. बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार एवं प्रफुल्ल कुमार चैधरी, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, के निर्देशानुसार शुक्रवार को दिनांक, विकास खण्ड अकबरपुर में तम्बाकू निषेध विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को सम्बोधित करते हुये अजय कुमार मिश्र, सिविल जज (जूडि) त्वरित, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर ने कहा कि “तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है“। पूरेविश्व के लोगों को तम्बाकू मुक्त और स्वस्थबनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिये तम्बाकू चबाने या धुम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से तथा लोगों को आसानी से जागरूक बनाने के लिये विश्वभर में एक मान्यता प्राप्त कार्यक्रम के रूप में मनाने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहलीबार 07 अप्रैल 1988 को डब्ल्यूएचओ की वर्षगांठ के अवसर पर मनाया गया किन्तु बाद में हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गयी। आज पूरीदुनिया में प्रतिवर्षलगभग 70 लाख लोग तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरजातेहैं, तम्बाकू एक धीमाजहर है जोसेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरेमौत के मुॅह में धकेलतारहता है।
राजीव सिंह, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति ने बताया तम्बाकू उत्पादों का सेवनअनेक रूप में किया जाता है, जैसे-बीड़ी, गुटखा, जर्दा, खैनी, हुक्का, चिलमआदि।सिगरेट, बीड़ी और हुक्के का हरकश एवं गुटखे, जर्दे, खैनी की हरचुटकीहरपलमौत की ओरले जा रहीहोती है। यह अत्यन्तही जरूरी है कि वैश्विकस्तर पर तम्बाकू सेवन के प्रयोग पर बैन या इसे रोका जाये क्योंकि इसके सेवन से कई बीमारियां उत्पन्न होती हैंजैसे-दीर्घकालिक अवरोधक फेफड़ों सम्बन्धी बीमारी, फेफड़े का कैंसर, हृदय घात, स्थायीदिल की बीमारी इत्यादि। इसलिये तम्बाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है।
शिविर का संचालन करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता रामचन्द्र वर्मा ने बताया कि ‘‘तम्बाकू के इस्तेमाल के द्वारा होने वाले सभी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिये डब्ल्यूएचओ और इसके सदस्य राज्यों सहित गैर-सरकारी और सरकारी संगठनों के द्वारा वार्षिक आधार पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आयोजित किया जाता है।
इस शिविर में अजय कुमार, अतिरिक्तकार्यक्रम अधिकारी, विकासखण्ड, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर, प्रियंकाश्रीवास्तव, अंशिकाश्रीवास्तव, राजीव कुमार, शिव कुमार वर्मा, चूणामणि, आदित्य सिंह, रत्नेश कुमार, राधेश्याम चैधरी, सैयदनदीम, चन्द्रभान वर्मा, उमेश कुमार, रामपूजन, राममुन्नर, मो0 जाहिद, उदयराज, मो0 कामिल, अनूप कुमार, सुनीलदूबे, राजेन्द्र कुमार, बिहारीलाल, राधेश्याम, इशरतुल्लाह, रिम्पू कुमार एवं विकास खण्ड के कर्मचारीगण व अन्य उपस्थित रहे।