अंबेडकरनगर। 05 नवंबर, 2024
असलम अब्बास
जिले के बसखारी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मसडा़ मोहनपुर निवासी अलका शर्मा सीनियर डायक्ट प्रवक्ता के पद से प्रमोशन होकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल बनने के बाद अपने गृह जनपद के पैतृक गांव में प्रथम आगमन पर इलाकाई लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम अब्बास की अगुआई में संतोष, गोलू,सोनू गोपाल समेत अन्य लोगों की टीम ने पहुंचकर संभल की बीएसए अलका शर्मा को बुके व अन्य उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। वहीं मसड़ा मोहनपुर, बेलापरसा समेत आसपास के गांवों की महिलाएं व अध्ययनरत बेटियां भी पैतृक आवास मसड़ा मोहनपुर पहुंच कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रही हैं।
