अंबेडकरनगर। 14 जून, 2021
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अयोध्या मंडल के अध्यक्ष घनश्याम यादव की अध्यक्षता और जिलाध्यक्ष सियाराम वर्मा के संचालन में बसखारी ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक के ड्वाकारा हाल में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बनियानी ग्राम पंचायत के प्रधान विजय मणि यादव को बसखारी ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान वक्ताओं ने प्रधान संघ बसखारी के सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाने पर बल दिया। वक्ताओं ने एक स्वर में यह भी कहा कि यह कतई मलाल नहीं होना चाहिए कि विरोधियों ने वोट नहीं दिया है। इसलिए उनके क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं कराएंगे। सभी वक्ताओं ने आह्वान किया कि तमाम गिले-शिकवे भुलाकर ग्राम पंचायतों में विकास की धारा बहायी जाए और समाज के निचले तबके लोगों में सरकारी योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाए। प्रधान संघ बसखारी की बैठक में प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रसाद उपाध्याय, कृष्णमणि उपाध्याय, टांडा विस क्षेत्र के अध्यक्ष संदीप यादव, रामेश्वर मौर्य, विनोद कनौजिया, बाल गोविंद, आशाराम यादव, रंजीत मौर्या, आदित्य तिवारी, जनार्दन, नीलकमल, सुभाष, मनोज, राकेश, नगमा खातून, अनिल, धर्मेंद्र कुमार, बाबूराम, रोशन लाल, हर्ष मिश्रा, सुरेंद्र, राम अशोक, विजय यादव, गंगेश कुमार समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे। उधर, बसखारी ब्लॉक परिसर में संदीप यादव की अगुवाई में वृक्षारोपण अभियान को अंजाम दिया गया। वृक्षारोपण में बसखारी ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष विजय मणि यादव समेत तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।