अंबेडकरनगर। 14 जून, 2021
समय से ड्यूटी पर हाजिर न होना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के आधा दर्जन स्टाफ को काफी महंगा पड़ा है। अयोध्या मंडल के स्वास्थ्य विभाग के एडिश्नल डायरेक्टर ने सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पाए जाने पर आधा दर्जन स्टाफ के खिलाफ लिखा-पढ़ी में अनुपस्थित करके जरूरी कागजात अपने साथ ले गए। उनकी इस कार्रवाई से सीएचसी के चिकित्सकों, फार्मासिस्ट समेत संपूर्ण स्टाफ में खलबली मच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एडिश्नल डायरेक्टर डा. सतीश कुमार श्रीवास्तव सोमवार सुबह लगभग 11 बजे सीएचची बसखारी में पहुंचे। एडी डा. सतीश सबसे पहले औषधि कक्ष में गए। यहां चीफ फार्मासिस्ट बीके मिश्र व फार्मासिस्ट विनोद कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने दोनों फार्मासिस्ट को लिखापएढ़ी में एबसेंट किया। एक निजी संस्था की अंडरट्रेनी पैरामेडिकल लड़की के तरफ से मरीजों में दवा वितरण करने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई और लड़की को दवा बांटने से मना कर दिया। उन्होंने प्रसव केंद्र समेत कई कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान डेंटल हाईजिनिस्ट ( डीएच ) सुधा वर्मा व संविदा एएनएम स्टाफ रोली पाल के गैर हाजिर मिलने पर एडी ने लिखापढ़ी में अनुपस्थित करके कागजी प्रक्रिया पूरी की। एक चिकित्सक व एक फार्मासिस्ट आउटडोर में वैक्सीनेशन के कार्य के लिए गए हुए थे। एडी ने इन दोनों स्टाफ के खिलाफ भी लिखापढ़ी में अनुपस्थित किया। औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिलने पर एडी ने आधा दर्जन स्टाफ को अनुपस्थित कर सूची अपने साथ ले गए। हालांकि अस्पताल परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन के कार्य को उन्होंने सराहा। एडी ने ओपीडी के कुछ मरीजों से बातचीत करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की।