अंबेडकरनगर। 02 अक्तूबर, 2022
बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने हंसवर और भूलेपुर समेत अंबेडकरनगर जनपद में बिना कटौती के निर्बाध ढंग से बिजली आपूर्ति के लिए पहल की है। उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के पास औपचारिक तौर पर एक अनुरोध पत्र भेजा है।
ब्लाक प्रमुख बसखारी श्री सिंह ने सूबे के ऊर्जा़ मंत्री को भेजे गए पत्र में अवगत कराया है कि हंसवर तथा भूलेपुर ग्राम पंचायत में तारों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। भूलेपुर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है, जहां लूम चलाकर रोजगार का सृजन होता है। उन्होंने अवगत कराया है कि जिले में 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति प्रस्तावित है परंतु इन दिनों बमुश्किल से 12 घंटे भी लाइट नहीं मिल पा रही है। ब्लाक प्रमुख ने जर्जर विद्युत तारों को दुरुस्त करने और जनपद में 18 घंटे की बजाय 16 घंटे बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति की मागं की है।