समीक्षा अधीकारी बने गुलाम सैयद, लोगों के तरफ से बधाई देने का सिलसिला जारी
अंबेडकरनगर। 25 जनवरी, 2023
किछौछा नगर पंचायत के वार्ड निजामुद्दीननगर निवासी गुलाम सैयद पुत्र गुलाम रसूल ने यूपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 31 वां रैंक पाकर वे समीक्षा अधिकारी बने हैं।
गुलाम सैयद ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, अपने चाचा एडवोकेट हाजी कमरुज्जमा को देते हुए कहा कि इन सभी के मार्गदर्शन से ही मुझे यह कामयाबी मिली है। समीक्षा अधिकारी बनने पर कर आले मुस्तफा छोटे बाबू, बसपा नेता गौस अशरफ, भाजपा नेता ओमकार गुप्ता, सै. अज़ीज़ अशरफ, एडवोकेट अब्दुल मजीद, एडवोकेट नेमतुल्लाह, सलाहुद्दीन अंसारी, गुलाम रब्बानी, सपा नेता फ़िरोज़ सिद्दीकी, जहीन अब्बास, फरहान खान समेत अन्य लोगों ने गुलाम सैयद को मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया है। उधर, टांडा के पूर्व विधायक स्व. हाजी अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम और सपा अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन पद के दावेदार फैजान खां ने निजामुद्दीननगर पहुंच कर समीक्षा अधिकारी बने गुलाम सैयद को फूलों का गुलदस्ता देकर और मिठाई खिला कर गर्मजोशी से उनका इस्तकबाल किया।