अंबेडकरनगर। 27 जनवरी, 2023
पटना मुबारकपुर सड़क पर एक पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार के तरफ से अन्य बाइक सवार को टक्कर मारने पर हुई दो लोगों की मौत तथा एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में बसखारी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने व गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
22 जनवरी की शाम लगभग 7 बजे आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अछती निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र श्रीपति बसखारी बाजार में जरूरी सामान खरीदने के लिए बाइक से गया हुआ था। इस बीच, घर वापस जाते समय पटना मुबारकपुर के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पूरब दिशा से आ रही बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में धीरेंद्र कुमार की बाइक को जबरदस्त टक्कर मारा। जिसके परिणामस्वरूप मौके पर ही धीरेंद्र कुमार और टक्कर मारने वाले उपरोक्त बाइक चालक की भी मौत हो गई थी जबकि एक तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। तीनों व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बसखारी लाया गया था। दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। तीसरा व्यक्ति एक अन्य अस्पताल में एडमिट है। अछती निवासी मृतक धीरेंद्र कुमार के पिता श्रीपति की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने 26 जनवरी को अज्ञात आरोपी के खिलाफ संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।