अंबेडकरनगर। 24 मार्च, 2024
आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने व आम मतदाताओं में सुरक्षा के प्रति विश्वास बहाली तथा होली का दहन के पूर्व संध्या पर पुलिस एवं प्रशासनिक अहलकारों ने केंद्र से आए अर्द्ध सैनिक बलों के दस्ते के साथ बसखारी थाने के कई इलाकों में रूट मार्च किया।
उपजिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, नायब तहसीलदार बसखारी फकीरे दास और बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के संयुक्त कवायद में रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च का काफिला किछौछा दरगाह, अंबेडकर ग्राम भिदूण, किछौछा बाजार समेत विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। इस रूट मार्च में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी शामिल होना था। लेकिन संयोग से शनिवार को ही होली का दहन को लेकर जिले के ये दो शीर्ष अधिकारी अन्य क्षेत्रों में पैनी नजर रखते हुए भ्रमण करते रहे और बसखारी थाने के रूट मार्च में शामिल नहीं हो पाए। उधर, रूट मार्च के दौरान एसडीएम टांडा श्री गुप्ता ने इलाकाई लोगों से अपील की है कि बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में होली के त्यौहार को मनाएं। नायब तहसीलदार बसखारी फकीरे दास और बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो कत्तई उसे बख्शा नहीं जाएगा।