अंबेडकरनगर। 07 अक्तूबर, 2021
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार दिनांक 02. अक्तूबर से दिनांक 14 नवंबर .2021 तक आयोजित होने वाले ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के विद्वान अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्थाओं इत्यादि के सहयोग से देश भर में इस अवसर पर प्रत्येक नगर, कस्बों व गांव में विधिक सेवा गतिविधियों के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता फैलाने एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सहायता योजनाओं से सभी आमजन को अवगत कराने तथा स्थल पर लाभार्थियों को कल्याणकारी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित एवं जागरूक करने के क्रम में गुरुवार को जनपद अम्बेडकरनगर में, तहसील आलापुर में तहसीलदार आलापुर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र जुनेदपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया एवं तहसीलदार जलालपुर द्वारा मंगुराडिला ग्राम सभा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, बाल विकास परियोजन अधिकारी शेषनाथ वर्मा द्वारा बसखारी ब्लाक में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, बाल विकास परियोजन अधिकारी अकबरपुर एवं मुख्य सेविका श्रीमती मंजुलता वर्मा एवं बबिता सिंह द्वारा अकबरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, तहसील टाण्डा में ग्राम-सुलेमपुर परसावां, धानीपुर, आदि स्थानों पर जिला सूचना विभाग के समन्वय से मोबाइल वैन, एल0ई0डी0 स्क्रीन द्वारा वीडियो क्लिप प्रसारण के माध्यम से आमजन को विधिक सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा जन शिक्षण केन्द्र, कुटियवां, बेवाना, अम्बेडकरनगर द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के क्रम में गुरुवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में न्यायिक अधिकारियों एवं जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित अधिकारियों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव तक पंहुचना है और जनपद के प्रत्येक आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं एवं निःशुल्क विधिक सेवा योजना की जानकारी देना है जिससे सभी को इन योजनाओं की जानकारी हो एवं अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।