अंबेडकरनगर। 07 मई, 2023
किछौछा दरगाह के आस्ताने पर आबरूए अशरफियत बुजुर्ग सै. निजाम अशरफ एडवोकेट का बरसी फातिहा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सै. अरशद अशरफ के संचालन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने की।
असर की नमाज के बाद औलिया मस्जिद में सर्वप्रथम कुरआन खानी हुई। मगरिब ( शाम ) की नमाज के बाद आस्ताने पर विशेष जलसा शुरू हुआ । मुख्य वक्ता मौलाना मुख्तार समेत अन्य लोगों ने जलसे को संबोधित किया। नातखां व शायरों ने नबी की शान में नातिया कलाम व सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की शान में कसीदा पढ़ कर माहौल को और खुशनुमा बना दिया। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने जलसे के समापन के दौरान मुल्क की खुशहाली, विश्व शांत, व बीमार लोगों की सेहत के लिए खास दुआएं मांगी। इस मौके पर खानवाद-ए-अशरफिया से जुड़े सै. फहद अशरफ मिस्बाही पुत्र आफताब अशरफ के हाफिजे कुरआन बनने पर सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां ने सिर पर दस्तारबंदी की पगड़ी बांधी। वहां मौजूद लोगों ने इसका इस्तकबाल किया। कार्यक्रम में मजहरुद्दीन अशरफ, सै. मोहम्मद अशरफ, सै. सुल्तान अशरफ, सै. इमरान अशरफ, सै. अली अशरफ, खलीक अशरफ, सै. जावेद अशरफ, सै. सोहेब अशरफआले मुस्तफा छोटे बाबू, सै. आरिफ, दस्तगीर अशरफ समेत खानवाद-ए-अशरफिया के तमाम लोग मौजूद रहे।