अंबेडकरनगर। 23 जुलाई, 2023
बसखारी स्थित मशहूर बंगाल स्वीट्स/होटल के संचालक सपन कुमार वैद्य की पत्नी सुलता वैद्य ( 59 वर्ष ) का रविवार को नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। अपोलो अस्पताल में पिछले 10 दिनों से वे भर्ती थीं और उनके हार्ट का आपरेशन हुआ था। उनके पार्थिव शरीर को नई दिल्ली से बसखारी लाया जा रहा है। गृह जनपद में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।
तपन कुमार वैद्य ( दादा ) की बड़ी भाभी के निधन पर संजय जायसवाल, सै. गौस अशरफ, कैलाश यादव, मौलाना वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, मसूद मियां, प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, कुमैल अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता शमसेर सिंह गुड्डू समेत अन्य संभं्रात लोगों ने दुःख का इजहार किया है।
