अंबेडकरनगर। 24 जुलाई, 2023
बसखारी कस्बे में सोमवार शाम को हैदरी मस्जिद परिसर से पांच मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस का काफिला विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अंत में जामा मस्जिद के पास पहुंचा और यहीं पर जुलूस का समापन हुआ।
सर्वप्रथम हैदरी मस्जिद कैंपस के पास चौक पर मोहर्रम का अलम, निशान व झंडा रखा गया। यहीं पर अकीदतमंदों ने 61 वीं हिजरी में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन व उनके परिवार की शान में नौहा व मसीहा पेश किया। इसके उपरांत मुख्य बाजार में स्व. निजाम अशरफ एडवोकेट के मकान के पास चौक पर इस जुलूस का कारवां पहुंचा। इसके उपरांत भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से होते हुए आखिर में जुलूस का काफिला जामा मस्जिद के पास पहुंचा और यहीं पर बसखारी के पांच मोहर्रम का जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में ताजियादार एनाम हुसैन, एखलाक हुसैन, जैगम, जुल्फिकार हुसैन, जहीन अब्बास, अजादार हुसैन, गुलाम हैदर, जायर हुसैन, फरियाद अली, मुनीर हसन, अहसन हैदर समेत अन्य अकीदतमंद शामिल रहे। उधर, बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह जुलूस के बाबत चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए मय फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
