टांडा/अंबेडकरनगर 06 मई, 2023
महामिद जावेद की रिपोर्ट
बुनकर बाहुल्य टांडा नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष का चुनाव काफी दिलचस्प बन गया है, निर्दल प्रत्याशी हाजी कफील अहमद के समर्थन में पूर्व चेयरमैन अजरा सुल्ताना उतर आई हैं। बताते चलें कि पूर्व चेयरमैन अजरा सुल्ताना समाजवादी पार्टी से जुड़ी रही, यह सपा से पालिकाध्यक्ष का टिकट मांग रही थी। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस में कफील अहमद का समर्थन किया। इस अवसर पर निर्दल प्रत्याशी कफील अहमद अंसारी ने कहा कि विकास और इमानदारी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दावा किया कि पालिका से भ्रष्टाचार कम किया जाए। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार की दीमक से पालिका खोखली हो चुकी है। पालिका को इमानदारी से विकास कार्य करके ऊपर उठाना होगा। वह बोले कि निर्माण कार्य में जब कमीशन का पैसा लगेगा तभी निर्माण कार्य अच्छा होगा, वे ऐसा करके दिखाएंगे। उनका दावा है कि जलकर और ग्रह कर को जितना हो सकेगा कम कराएंगे। रजा पार्क में निर्माणाधीन विवाह मंडप को चेयरमैन बनने पर एक ,दो महीने के अंदर ही पूरा कराने का वादा भी उन्होंने किया है। अंत में उन्होंने कहा कि हसरते दिल में बहुत है पालिका में बहुत पहले पूर्व चेयरमैन हाजी हयात मोहम्मद के कार्यकाल में सभासद भी रह चुके हैं। उनका सपना है कि नगर में रहने वाले हर गरीब अमीर व सभी वर्ग के लोगों को नागरिक सुविधाए बेहतर से बेहतर दी जाए। बुनकरों की बिजली, माल निकासी व टांडा उद्योग को बढ़ावा देने के बारे में भी अपनी वचनबद्धता को दोहराया है। वे बोले कि इसके लिए मेरे भाई डॉ. इश्तियाक अंसारी पहले भी प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं।