अंबेडकरनगर। 05 दिसंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
असुविधारहित व शांतिपूर्ण माहौल में निकाय चुनाव संपादित कराने के उद्देश्य से अर्द्ध सैनिक बल के जवानों साथ बसखारी थाने के पुलिसकर्मियों ने रूट मार्च किया। सीओ सिटी अकबरपुर सुरेश कुमार मिश्र की अगुआई में बसखारी मुख्य बाजार, किछौछा दरगाह समेत किछौछा नगर पंचायत के कई वार्डों में सुरक्षा कर्मियों ने रूट मार्च के जरिए आम मतदाताओं में विश्वास व भरोसा माहौल कायम किया।
सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र ने एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों व बसखारी थाने के पुलिसकर्मियों को साथ लेकर बसखारी मेन मार्केट समेत संपूर्ण कस्बे में रूट मार्च किया। इसकेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे अलावा रूट मार्च का काफिला किछौछा नगर पंचायत के वासुदेव नगर स्थित दुर्गा मंदिर से निकलकर निषाद नगर, रामजानकी नगर, मुख्तार नगर अम्बेडकर नगर व निजामुदीन नगर होते हुए किछौछा दरगाह पहुंचा। सुरक्षा बलों के रूट मार्च ने इलाकाई जनता को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए संदेश दिया।