अंबेडकरनगर। 03 जून, 2023
बिहार के जहानाबाद जिले की नाबालिग बालिका किछौछा दरगाह के एक तालाब में डूब गई। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बालिका को तालाब से बाहर निकाला। दरगाह के एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बसखारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बताया जाता है कि पड़ोसी राज्य बिहार के जहानाबाद जिले के थाना सफूरावादा ग्राम मोहद्दोपुर निवासी राजेश कुमार अपने परिजनों को साथ लेकर स्वास्य लाभ करने के उद्देश्य से मनौती के तौर पर किछौछा दरगाह में रह रहे थे। रोज की तरह राजेश कुमार की नाबालिग बालिका सलोनी कुमारी ( 13 वर्ष ) दरगाह से करीब एक किमी दूर बैठका तालाब में स्नान करने के लिए गई हुई थी कि वहां डूब गई। पुलिस इसे इत्तेफाकिया मौत मान की चल रही है लेकिन एहतियातन शव का पीएम भी कराया गया है। उधर, राजस्व कर्मी/लेखपाल सुभाष यादव ने टांडा तहसील प्रशासन को इस घटना के बारे में सूचना दी है।

बिहार के जायरीन बालिका की तालाब में डूबने से मौत, पीएम के लिए भेजा गया शव, 13 साल की है बालिका
-
Next
ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे में फंसे रेल यात्रियों और मृत व्यक्तियों के परिवार/मित्रों/रिश्तेदारों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 139 हेल्पलाइन नंबर पर विशेष व्यवस्था की, हादसे में मृतक यात्रियों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को 2 लाख और मामूली रूप से घायल के लिए 50 हजार रुपए देने का किया ऐलान, भारतीय रेलवे 7 जगहों पर कर रहा है इस राशि का भुगतान