अंबेडकरनगर। 06 नवंबर, 2022
जिलाधिकारी के तरफ से दिए गए नोटिस के क्रम में एसडीएम टांडा दीपक कुमार वर्मा की ओर से चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान बसखारी डायग्नोस्टिक सेंटर को जहां सील कर दिया गया है। वही प्रशासन के मार्गदर्शन पर सीएचएसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक ने बसखारी डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करने वाली महिला यूपीका मिश्रा पत्नी डॉ पंकज मिश्रा के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि पूर्व में भी बसखारी डायग्नोस्टिक सेंटर को नोटिस जारी करके चेतावनी दी गई थी लेकिन नोटिस देने के उपरांत भी यह डायग्नोस्टिक सेंटर अपने अवैध धंधे व कार्यों में लिप्त रहा है। शनिवार की शाम को एसडीएम टांडा ने इस डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया था। डायग्नोस्टिक सेंटर को चलाने वाली महिला यूपीका मिश्रा न हीं रजिस्ट्रेशन और न ही कोई लाइसेंस ही दिखा सकीं। बिना अधिकार पत्र के डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हुए पाए जाने पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम टांडा ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पहले इस डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया और शनिवार देर शाम को सीएचसी प्रभारी डॉ मार्कंडेय प्रसाद में ने डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।