अंबेडकरनगर। 21 फरवरी, 2025
बसखारी ब्लाक के डोड़ो गांव में एक शाम जैद खान व करीमुद्दीन सिद्धार्थनगरी के नाम शनिवार रात में ऑल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा द्वीप प्रज्जवलित करके मुशायरे का शुभारंभ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौलाना सै. इरफान किछौछवी सहभागिता करेंगे।
इंकलाबी शायर कुमैल अहमद की कयादत में होने वाले ऑल इंडिया कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जलाल सिद्दीकी व संचालन नसीम शाज आजमगढ़ करेंगे। शमीम सिद्धार्थनगरी, कुंवर जावेद, शगुफ्ता अंजुम लखनऊ, मल्लिकाए तरन्नुम, सरिता जैन, शाइस्ता सना, फैसल रब्बानी, जाफर बलरामपुरी, काविश रूदौलवी, शहंशाहे तरन्नुम हकीम इरफान आजमी, बिहारी लाल अंबर समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन शायर, कवियत्री, कवि अपनी फन का मुजाहिरा ( प्रदर्शन ) करेंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे को कामयाब व यादगार बनाने के लिए औसाफ सिद्दीकी, मो. शाबान, जबीउल्लाह, मुस्तकीम सिद्दीकी, मो. आसिफ खान प्रधान, मो. आकिब, मो. सगीर, रेहान रजा, शाह आलम, मो. हस्सान, मो. अजमल, मो. सैफ, फखरुद्दीन समेत आयोजन समिति की पूरी टीम लगी हुई है।
