अंबेडकरनगर। 30 अगस्त 2024
नौशाद खां अशरफी/ अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी ब्लाक क्षेत्र के डोड़ो गांव में शनिवार रात में सामाजिक संस्था गोल्डेन एरा के संयोजकत्व में एक शाम शायर हेलाल राना के नाम ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन होगा। कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इंकलाबी शायर कुमैल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि मोहम्मद इब्राहिम खान की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम का संचालन उर्दू सितारे अवार्ड से सम्मानित असलम खान करेंगे। यह कार्यक्रम प्रधान मो. आसिफ खान की जेरे सरपरस्ती, डा. हिमायतुल्लाह खान के जेरे कयादत और मौलाना कासिम की जेरे हिमायत में होगा। मुख्य अतिथि डा. शोएब होंगे। हलचल टांडवी, साबिर जलालपुरी, असलम वारसी, इंसाफ टांडवी, मेराज जलालपुरी, अहमद सईद टांडवी, शायरा सम्मुन टांडवी, शगुफता अंजुम, किस्मत सिंकदरपुरी, बशर गोरखपुरी, रोशन किछौछवी, नफीस किछौछवी, शंहशाहे तरन्नुम हकीम इरफान आजमगढ़ी समेत अन्य शायर आल इंडिया मुशायरे में अपने फन का मुजाहिरा ( प्रदर्शन ) करेंगे।