अंबेडकरनगर। 29 अगस्त, 2024
किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में सफाईकर्मियों में यूनिफार्म किट, हेल्मेट, गलब्ज, चश्मा समेत सुरक्षा संबंधी सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर 180 सफाईकर्मियों में यूनिफार्म समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
नगर पंचायत कार्यालय में दोपहर करीब दो बजे लालजी पासवान, मेराज अहमद, सभासद मोनू निषाद, मयाराम, प्रदीप कुमार, लालमन, दस्तगीर अहमद, सुभाष, रामआधार यादव, फरहान खान, हरिशंकर अग्रहरि समेत अन्य सभासद व सभासद प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने बारी-बारी से सभी सफाईकर्मियों में पोशाक किट, हेल्मेट, गलब्ज, जूता, चश्मा समेत सुरक्षा संबंधी सामग्रियों का वितरण किया। इन सामग्रियों को पाते ही अरसे से किछौछा नगर पंचायत में कार्यरत इन सफाईकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडेय, सहायक सफाई नायक सम्हारू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।