अंबेडकरनगर। 04 मार्च, 2022
जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के लोकनाथ पुर गांव में दुपट्टे से गला घोंटकर की गई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है।
लोकनाथपुर गांव की निवासी 18 वर्षीय एक लड़की की बुधवार शाम दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को उसका शव पास के एक गन्ने के खेत से मिला था। एसओ महरुआ विवेक वर्मा ने प्रेम-प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा हैं । उन्होंने आरोपी शुभम उपाध्याय पुत्र अतुल उपाध्याय उर्फ गुड्डू निवासी गांव व थाना महरूआ को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दबिश दिए जाने के दौरान आरोपी युवक अपने घर पर ही मौजूद था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी शुभम उपाध्याय ने बताया कि एक साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका शादी के लिए जिद कर रही थी जिसके कारण उसकी हत्या करनी पड़ी ।
एसओ श्री वर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से युवती सैमसंग मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वयं थानाध्यक्ष विवेक वर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र सरोज, कांस्टेबल अवधेश कुमार और जीतेंद्र सरोज समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
