अंबेडकरनगर। 04 फरवरी, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त किछौछा दरगाह की केंद्रीय खादिम कमेटी मरकजी तंजीम खुद्दाम-ए-आस्ताना की तरफ से पिछले वर्षों की भाँति इस साल भी गरीब लोगों में समारोहपूर्वक कम्बल का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टांडा विस क्षेत्र के पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम शामिल रहे।
हालांकि इस बार किछौछा दरगाह के बजाए किछौछा नगर में केंद्रीय खादिम कमेटी के अध्यक्ष मौलाना कासिम के संयोजकत्व में आर्थिक तंगी के शिकार गरीब लोगों में कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सपा नेता मुसाब अजीम के हाथों रविवार देर शाम को सवा दो सौ गरीब लोगों में कंबल बांटा गया। इस मौके पर केंद्रीय खादिम कमेटी के अध्यक्ष मौलाना कासिम के पुत्र युवा सपा नेता मोहम्मद आसिम की अगुआई में पूर्व विधायक पुत्र मुसाब अजीम का फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कंबल वितरण समारोह में उपाध्यक्ष माहे आलम खादिम, फैज खादिम, सचिव अफरीदी खादिम, पीरमोहम्मद उर्फ बेच्चन खादिम, अब्दुल रशीद अच्छन खादिम, सभासद दस्तगीर अहमद, उमैर खादिम, सलामुल्लाह अंसारी, राजेश गुप्ता, रेहान खादिम, रेहान खान, सलमान खादिम, अफवाज खादिम व अन्य लोग उपस्थित रहे।