अंबेडकरनगर। 08 फरवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी
आम तौर पर खाकी वर्दी में पुलिसकर्मी हाथों में असलहा, डंडे से लैस होकर सुरक्षा व्यवस्था में देखे जाते हैं। लेकिन एक खिलाड़ी का परिचय देते हुए जब खाकी खूब तेज गेंद फेंके और बहुत तेजी से रन बनाए, उसकी अलग ही एक शोहरत होती है।
जी, हां! बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला किछौछा नगर पंचायत के बसखारी में आयोजित हो रहे अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियर लीग के दौरान। दरअसल, बलिया जनपद से एक क्रिकेट टीम आयी हुई थी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए। इस टीम की ओर से बसखारी थाने पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने मैच खेला। खास बात यह है कि बलिया जनपद से आयी टीम में कुछ अन्य थाने के पुलिसकर्मी भी मैच खेले। जिसके फलस्वरूप बलिया जनपद की इस टीम को पुलिस टीम कहा जाने लगा। दिलचस्प यह है कि बलिया जनपद की इस पुलिस टीम और बसखारी इलेवन के बीच मैच खेला गया। बसखारी इलेवन ने 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाया। जवाब में बलिया जनपद की पुलिस टीम ने 10 ओवरों में बिना विकेट खोए 124 रन बनाकर एकतरफा मुकाबले में बसखारी इलेवन को बुरी तरह से रौंद दिया। रोचक तथ्य यह है कि बसखारी के मैदान में जब यह मैच चल रहा था, उस समय बसखारी थाने पर तैनात कई एसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी बलिया पुलिस टीम के खिलाड़ियों का दर्शक दीर्घा में बैठ कर हौसला अफजाई कर रहे थे। उधर, आयोजन समिति के अध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू व कोषाध्यक्ष एहतेशाम खान ने बताया कि प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 12 फरवरी, रविवार को होने की उम्मीद है।