अंबेडकरनगर। 07 फरवरी, 2023
जिले के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अकबरपुर रोड पर बसखारी ग्राउंड पर मंगलवार को समारोहपूर्वक अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि व संरक्षक ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह ने फीता काट कर प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सपा जिलाउपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी ने किया।
चीफ गेस्ट अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है, वास्तव में यह बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने बल देकर कहा कि निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार के खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। समिति के अध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू की अगुआई में मुख्य अतिथि ईओ मनोज कुमार सिंह, डा. मौर्या, मौलाना कासिम, रईस खान, लड्डू खादिम, दस्तगीर अहमद, गुलाम रब्बानी, मो. शरीफ समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण करके गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उद्घाटन मैच न्यू ताज क्लब दरगाह और केएससी ( किछौछा ) के बीच खेला गया। केएससी ( किछौछा ) की टीम ने 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 64 रन बनाया। जवाब में न्यू ताज क्लब ने 3 ओवरों में ही बिना विकेट खोए यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच झझवा ( हंसवर ) और बस्ती जनपद के बीच खेला गया। कांटे की टक्कर में बस्ती ने झझवा को हरा दिया। लेकिन इसके बाद वाले मैच में नदीम खान की न्यू ताज क्लब दरगाह की टीम ने बस्ती को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता प्रीमियर लीग के उद्घाटन में प्रधान आसिफ खान, अयाज खान किल्ले, दस्तगीर अशरफ, कितमीर अशरफ, अदीब राना, फरहान खान, यहिया अशरफ, मो. एहतेशाम खान, सै. नईम, अरशद मियां, शोएब खान शब्बू, मो. उबैद खान, सत्यम सिंघल, अमन कसौधन, एखलाख हुसैन समेत अन्य मौजूद रहे।