ATM से बिना कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसा, बहुत आसान है तरीका
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल सुविधा अब विभिन्न बैंकों द्वारा दी जा रही है। इस सुविधा ने ऐसे समय में जोर पकड़ा जब देश और दुनिया कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप में है, जहां ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते और ज्यादा से ज्यादा काम वह घर से ही निपटा रहे हैं। ऐसे समय में एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह की जरूरत सामने आई इस सुविधा ने अधिक प्रमुखता प्राप्त की। इसके लिए आपको बस अपने बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन को अपने फोन पर इंस्टॉल करना है।
हालांकि, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए विभिन्न बैंकों ने अब यह सुविधा देनी शुरू कर दी है। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक आदि कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं। इस सुविधा के तहत, कार्डधारक अपने डेबिट कार्ड के बिना भी नकदी निकाल सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने फोन का इस्तेमाल करना होगा। मालूम हो कि यह सुविधा केवल एक बैंक के एटीएम में उपलब्ध है, और किसी भी अन्य बैंक के एटीएम में यह सुविधा काम नहीं करेगा।