अंबेडकरनगर। 27 सितंबर, 2024
विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंद्ध सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के पांच फीडरों से बसखारी कस्बा समेत दर्जनों ग्रामसभाओं में शुक्रवार को करीब 22 घंटे तक बिजली गुल रही। 33 हजार के कई विद्युत खंभे उखड़ कर तालाब के पानी में डूबे रहे। भारी बिजली संकट से आम लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक सब स्टेशन के सभी कर्मचारी विद्युत बहाल के कार्य में लगे हुए थे।
सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के बगल में ही एक तालाब है। तालाब में स्थित 33 हजार के बिजली के कई खंभे उखड़ कर गिर पड़े । सूरते हाल यह था कि 33 हजार के तीन खंभे पूरी तरह पानी में उखड़ कर डूबे रहे। गुरुवार रात 10 बजे से गुल हुई बिजली शुक्रवार शाम छह बजे तक बहाल न हो सकी। शुक्रवार सुबह से लेकर दिन भर गर्दनभर पानी में उतर कर अरुण कुमार, अमित चतुर्वेदी, दिनेश समेत दर्जन भर विद्युत कर्मचारी गिरे हुए खंभों को हटाने व नए खंभों को लगाने में जुटे हुए थे।
33 हजार के कई खंभे टूट कर पानी में डूबे रहने से हसंवर फीडर, नसीरपुर फीडर, शुक्लबाजार, बसखारी टाउन, नई बस्ती ( दरगाह ) समेत सभी पांच फीडरों से शुक्रवार छह बजे तक बिजली गुल रही। खास बात यह है कि सिंहपुर चौराहा, कटोखर चौराहा, गोहिला, मकरही, मेहंदीघाट, हिसमुद्दीनपुर, पिपरा, मूसेपुर, धनुकारा, काजीपुर, चहोड़ा, मकोइया, अरूसा आजमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान, बजदहिया पाईपुर, टंडवा धारूपुर, सेमरा नसीरपुर, अछती, पटना मुबारकपुर, हजियापुर, बनियानी बसखारी टाउन, बिठलापुर, संदहा मंजगवा, सुल्तानपुर कबीरपुर, बुकिया, जिन्नापुर, शिवतारा, झकरवारा, कट्या पहलवान, रामडीहसराय, शुक्लबाजार, मोतिगरपुर, गन्नीपुर समेत दर्जनों गांवों में करीब 22 घंटे तक बिजली गुल रहने से ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के अवर अभियंता आरके पाल ने बताया कि तक 33 हजार के टूट कर पानी में गिरे हुए खंभों को निकाल लिया गया है। खुदाई वाहन की मदद से नए खंभों को लगा दिया गया है। 33 हजार के खंभों पर तार लगाने का कार्य जारी है। शुक्रवार रात 9 या 10 बजे के आसपास पुनः विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। यदि तेज बारिश हुई तो विद्युत आपूर्ति बहाल कराने में फजीहत हो सकती है।