अंबेडकरनगर। 14 जनवरी, 2025
जिले के बसखारी कस्बे में अकबरपुर रोड पर नवदुर्गा हास्पिटल के सामने विशाल ग्राउंड पर मंगलवार शाम को स्व. उमेश निन्हू यादव मेमोरियल अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक समापन हुआ। खेले गए काफी रोमाचंक फाइनल मैच में बसखारी ने अकबरपुर की टीम को मात्र दो रन से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। ढोल-नगाड़ों की धुनों व आतिशबाजी के बीच मुख्य अतिथि किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम को चेक व ट्राफी दिया।
मुख्य अतिथि किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शीतलहर व खराब मौसम के बावजूद किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, वास्तव में यह काफी सराहनीय पहल है। फाइनल मैच बसखारी व अकबरपुर की टीमों के बीच खेला गया। बसखारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में छह विकेट खोकर 92 रन बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अकबरपुर की टीम ने पांच ओवर तक बिना विकेट खोए 74 रन बनाया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अकबरपुर की टीम आसानी से यह मैच जीत जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बसखारी के गेंदबाज अजय ने शानदार तरीके से एक ओवर में एक रन देकर हैट्रिक करके मैच का रुख पलट दिया। अंत में अकबरपुर की टीम आठ ओवरों में छह विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। इस तरह बसखारी की टीम ने मात्र दो रन से अकबरपुर को हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि किछौछा चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने चैंपियन बसखारी की टीम के कप्तान जमशेद को 22 हजार का चेक व बड़ी ट्राफी और उपविजेता अकबरपुर के कप्तान को 11 हजार का चेक व छोटी ट्राफी प्रदान किया। 51 रन बनाने पर बसखारी के बल्लेबाज उज्जू को मैन ऑफ दॅ मैच चुना गयां। अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में दीपू यादव, मेराज अहमद, मो. कैफ, यहिया अशरफ, नदीम खान, पंकज सिंह, फहद अशरफ, हबीबुररहमान, कामरान, सूफीयान, अशोक मास्टर, राकेश, जितेंद्र, सुरेंद्र, युवराज सिंह, सोहराब बाबू, इसरार अहमद, दीपक, असलम, रिशु, अभय, सौरभ समेत अन्य मौजूद रहे।