अंबेडकरनगर। 25 फरवरी, 2023
जिले के राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बलरामपुर निवासी अमित सोनकर ( उम्र 24 वर्ष ) पुत्र शिव प्रसाद सोनकर शुक्रवार को बगल के राजेपुर गांव में भोज में शामिल होने गया था। युवक अमित रात में घर वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश स्थानीय गोपाल बाग के पास मिली। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर व पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस घटना को सड़क हादसा मान कर चल रही थी। जिसके नतीजतन आक्रोशित परिजनों ने राजेसुलतानपुर जहांगीरगंज-महाराजगंज मार्ग चौक पर जाम कर दिया और पुलिस की कार्यशैली से काफी नाराज भी नजर आए। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि अमित का मर्डर किया गया है। मृतक अमित के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका को बल मिल रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
उधर, जाम लगने से पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। सीओ आलापुर रामबहादुर सिंह व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता किया तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। साथ ही परिजनों से अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर हासिल की। तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ और जाम समाप्त हुआ। थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया. मामले को प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए छानबीन की जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का मुआयना किया व आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्होंने निर्देश भी दिया।