अंबेडकरनगर। 25 फरवरी, 2023
एडवोकेट व वरिष्ठ पत्रकार जावेद सिद्दीकी/नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
अंबेडकरनगर की बुनकर नगरी टांडा तहसील के टीएन डिग्री कॉलेज सभाकक्ष में जंगे आजादी उर्दू का किरदार विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का ऐहिसिक आयोजन कल यानी 26 फरवरी रविवार को होने जा रहा है।
आयोजक मंडल के संरक्षक मोहम्मद जावेद सिद्दीकी एडवोकेट ने बताया कि हिंदी उर्दू अदबी दर्शन उत्तर प्रदेश व टी एनपीजी कॉलेज टांडा के संयुक्त तत्वाधान में जंगे ए आजादी में उर्दू का किरदार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी पूरी कर ली गई है। सेमिनार की अध्यक्षता उर्दू राब्ता कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शायर डॉ उर्फी फैजाबादी करेंगे, सेमिनार के प्रमुख वक्ता ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय लखनऊ के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शफीक अशर्फी होंगे। जंगे आजादी उर्दू का किरदार विषय पर आयोजित सेमिनार में भाग लेने के लिए बीबीडी पीजी कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद नसीम खान, टीएनपीजी कॉलेज टांडा के प्रोफेसर डॉक्टर रमेश चंद्र पाठक, रिटायर्ड डिप्टी फूड कमिश्नर सैयद मोहम्मद अहमद, राजकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ जहीर अहमद ,एसबी नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी के प्रबंधक सैयद फैजान उर्फ़ चांद मियां, प्रमुख समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा व अन्य भागीदारी करेंगे। सेमिनार के दूसरे चरण में आयोजित सम्मान समारोह में उर्दू, हिंदी के रचनाकार डॉक्टर मोहम्मद असद, खालिद आजम, डॉक्टर कल्बे हसन, अजय प्रताप श्रीवास्तव को साहिबे किताब सम्मान से नवाजा जाएगा। आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से तनवीर जलालपुरी , देश के मशहूर शायर दीदार बस्तवी, व डॉक्टर प्रोफेसर रमेश चंद्र पाठक, अधिवक्ता वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ जावेद सिद्दीकी शामिल है।