अंबेडरनगर। 29 अप्रैल, 2025
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी कस्बे में ही बीती रात ( सोमवार ) सरस्वती शिशु मंदिर ( विद्यालय ) की गली में मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की संगीता ( 30 वर्ष ) सोयी हुई थी। इस दौरान बसखारी कस्बे के ही दो युवक क्रमशः अमित गौड़ व मनोज इस विक्षिप्त लड़की संगीता को नींद की हालत में से उसे उठा ले गए। एक स्थान पर ले जा कर संगीता के साथ गैंगरेप किए। इस मामले में विक्षिप्त लड़की संगीता के भाई कृष्णचंद ने बसखारी थाने में दोनों युवक अमित गौड़ पुत्र प्रदीप गौड निवासी कस्बा बसखारी व मनोज पुत्र कमरू निवासी ग्राम सतरहीं थाना सम्मनपुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(1), 64(2) में मुकदमा दर्ज करवाया है।
गैंगरेप पीड़ित लड़की संगीता का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस जुट गयी है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल सौरभ यादव व अमित चौरसिया अपनी पुलिस टीम के साथ मंगलवार सुबह गैंगरेप के आरोपी दोनों युवकों को हंसवर मोड़ तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस अप्रत्याशित घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।











































