अंबेडकरनगर। 25 मार्च, 2021
खान ब्रदर्स की टीम ने 9 स्टार को पहला मैच हराया
किछौछा नगर में बीती रात न्यू ताज नाइट रूल आउट अंडरआर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वक्ता गाजी.ए.मिल्लत सैय्यद हाशमी मियां साहब और दरगाह की तंजीम खुद्दाम.ए.आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम किछौछवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का पहले मैच में खान ब्रदर्स की टीम ने 9 स्टार को चार विकेट से हरा दिया।
न्यू ताज नाइट रूल आउट अंडरआर्म क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वक्ता गाजी.ए.मिल्लत सैय्यद हाशमी मियां साहब ने कहा कि इस खेल के प्रति दीवानगी इस कदर बढ़ रही हैै कि गांव.गांव में आज नाइट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। तंजीम खुद्दाम.ए.आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम किछौछवी ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की पूरी टीम की पीठ थपथपाई। सैण् इसरार अशरफए सरफराज खान ने भी अपने विचार रखे।
उद्घाटन मैच 9 स्टार दरगाह और खान ब्रदर्स किछौछा के बीच खेला गया। 9 स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में छह विकेट पर 57 रन बनाए । जवाब में खान ब्रदर्स ने 4 ओवर में ही दो विकेट खो कर 60 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच मो हसीन रहे। खास बात यह है कि टूर्नामेंट में पचास टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से फूल.मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।