अंबेडकरनगर। 26 मार्च, 2021
बिजली विभाग के तरफ से लाइट काट दिए जाने के बावजूद चोरी से विद्युत का इस्तेमाल करना महंगा पड़ा है। यह सभी विद्युत उपभोक्ता करीब एक लाख या उससे ऊपर के बकाएदार हैं। जी, हां! ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के शुक्लबाजार फीडर के कई अलग-अलग गांवों के यह सभी उपभोक्ता हैं। एंटी थेफ्ट पीएस यानी विद्युत चोरी से संबंधित थाने में इन सभी लोगों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।
सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई गणेश प्रजापति ने बताया कि सिकंदर यादव पुत्र सुढ़ाई पर 101435रु, शमसेर बहादुर सिंह पुुत्र अनिरूद्ध सिंह 103918रु, विरेंद्र सिंह पुत्र रामजनक सिंह 120451रु, साहिल कुमार पुत्र दयाशंकर 101420रु, पिंटू यादव पुत्र श्यामलाल 105188रु, मनोज कुमार पुत्र हरिकांत 118231रु, राजमन पुत्र राममूररत 107632रु व अमित/रंजित पुत्र रामराज 99571रु समेत कुल आठ लोगों के ऊपर कुल 8 लाख 57 हजार 846 रुपए का बकाया है। बकाया होने के नाते इन सभी लोगों का कनेक्श्न काट दिया गया था। लेकिन यह सभी लोग अपने तरीके से कनेक्शन जोड़वा कर बिजली का उपयोग कर विद्युत चोरी कर रहे थे। जेई श्री प्रजापति ने बताया कि उपरोक्त आठ लोगों के खिलाफ विद्युत थाना ( जिला मुख्यालय ) पर भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवर अभियंता श्री प्रजापति ने अपील की है कि बकाएदारों की लाइन काट दिए जाने के बाद कत्तई लाइन अपने स्तर से न जोड़ें वरना उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।