अंबेडकरनगर। 28 मार्च, 2021
किछौछा ग्राउंड पर पिछले एक सप्ताह से जारी न्यू ताज नाइट रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। खेले गए फाइनल मुकाबले में किछौछा स्पोर्टिंग क्लब ने सना रेस्टोरेंट स्पोर्टिंग क्लब को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। चीफ गेस्ट समाजसेवी सैय्यद अजीज अशरफ ने विजेता और उप विजेता टीम के कप्तानों को क्रमशः 10 हजार व 5 हजार नगद और बड़ी व छोटी शील्ड प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की।
समापन समारोह के मुुख्य अतिथि समाजसेवी सै. अजीज अशरफ पुत्र मौलाना अनीस अशरफ ने कहा कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र के होनहार व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को परखने व पहचानने की कवायद शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि इससे भी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे।
फाइनल मैच में केएससी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों 5 विकेट खो कर 72 रन बनाए। जवाब में सना स्पोर्टिंग क्लब की टीम 40 रन पर ही ढेर हो गयी। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मोअज्जम व मो. सुल्तान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सैै. अजीज अशरफ विजेता टीम के कप्तान मो. मोअज्जम को 10 हजार नगद और उपविजेता टीम के कैप्टन शमसाद खान को 5000 नगद और बड़ी व छोटी शील्ड प्रदान किया। मौलाना कासिम, इसरार मियां समेत अन्य अतिथियों ने बारी-बारी से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया।
समापन समारोह में सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, सभासद जफरुल्लाह उर्फ लड्डू, इफ्तेखार अंसारी, सै. शफीक अशरफ उर्फ पप्पू मियां, मक्की सुब्हानी, न्यू ताज रेस्टोरेंट के प्रो. नदीम खान, किछौछा स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ क्रिकेटर एहतेशाम खान, उबैद खान, फैज खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।