अंबेडकरनगर। 02 जुलाई, 2021
सपा राष्ट्रीय अध्यक्षध्पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर हाजिरी दी। इस मौके पर उन्होंने मजार मुबारक पर चादर चढ़ाई व अखिलेश यादव की अच्छी सेहत तथा 2022 में यूपी में एक बार फिर अखिलेश यादव की अगुआई वाली सरकार बने। इसके लिए दोआएं मांगी।
सपा नेता फैजान खां के संयोजकत्व में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने अपने समर्थकों व सपाइयों के साथ किछौछा दरगाह की जियारत की। दर्शन करने और चादर चढ़ाने के बाद दरगाह के परंपरानुसार एबाद के सिर पर चादर की पगड़ी बांध कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर एबाद के साथ फैजान खान, कुमैल अहमद, आशू तालिब, एखलाक हुसैन साहिल, पप्पी यादव, मंजूर अहमद, सईद अहमद, मोहसिन, आलम खान, रहमान सिद्दीकी, आसिफ खान, शोएब खान, सगीर अहमद, फरहान, राफे खान मुजाहिद, माहे आलम खादिम, तौसीफ अहमद ,रुस्तम कुरैशी, आलम कुरैशी, दस्तगीर अहमद, राजेश गुप्त, निसार अहमद, शाहनवाज समेत अन्य मौजूद रहे।