बेडकरनगर। 17 फरवरी, 2025
जिले के बसखारी ब्लाक के मुख्य प्रवेश द्वार जयराम वर्मा स्मृति द्वार का समारोहपूर्वक सोमवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बसखारी नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह ने संयुक्त रूप से पुनर्निमाण कराए गए प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया।
खास बात यह है कि मुख्य प्रवेश द्वार जयराम वर्मा स्मृति द्वार के नवनिर्माण के बाद उसे आकर्षक रंग-बिरंगे फूलों के हार और रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था। प्रवेश द्वार के शुभारंभ पर मंडल अध्यक्ष बसखारी सदाबृज राजभर, भाजपा के वरिष्ठ नेता रुद्र प्रसाद उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष हंसवर स्वदेश गौतम, मंडल अध्यक्ष टांडा तेजस्वी जायसवाल, शायर कुमैल अहमद, मंडल अध्यक्ष सद्दरपुर सूर्यकांत वर्मा एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
