अंबेडकरनगर। 04 सितंबर, 2023
आगामी 28 सितंबर को निकलने वाले बारह रबीउल अव्वल के जुलूस के मद्देनजर कस्बा बसखारी में बीती रात हाजी सै. खलीक अशरफ के आवास पर मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी ( केंद्रीय ) ने इलाके के कई अंजुमनों को साथ लेकर एक तैयारी बैठक हुई। मौलाना जलालुद्दीन मिस्बाही की अध्यक्षता और अब्दुर्रमान उर्फ राही टेलर के संचालन में यह बैठक हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि बारह रबीउल अव्वल के जुलूस में कोई ऐसी बात न हो जिससे किसी धर्म या संप्रदाय विशेष की भावना को ठेस पहुंचे। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की आतिशबाजी न की जाए और डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कम ध्वनि वाले माइक/हार्न का प्रयोग किया जाए। खास बात यह है कि मरकजी अशरफिया सीरत कमेटी ने यह घोषणा की है कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या विवादित नारे न लगाए जाएं। बल्कि सीरत कमेटी के तरफ से लिखित तौर पर दिए गए पैगंबर साहब के जीवन से जुड़े अमन व शांति के प्रतीक/संदेश के नारे लगाए जाएं। कमेटी ने यह भी तय किया है कि जुलूस के दौरान सड़क पर मरीज लेकर जा रहे एंबुलेंस वाहनों को पास दिया जाए।
अशरफिया सीरत कमेटी ने तय किया है कि कमेटी के जितने भी जिम्मेदारान या पदाधिकारी हैं, जुलूस के दौरान आई कार्ड लगा कर चलेंगे। कमेटी ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि किसी व्यक्ति या समूह ने अशरफिया कमेटी के तरफ से दिए गए सुझावों/शर्तों का उल्लंघन करेगा। तो वह स्वयं का उत्तरदायी होगा। विधिक कार्रवाई करने के लिए प्रशासन के पास विकल्प खुला रहेगा। जुलूस को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी बैठक में सै. फैजान अहमद चांद, मो. रईस खान, अलीमुल्लाह, अब्दुल मन्नान, खालिद, आफताब अशरफ गुड्डू मियां, ताजियादार एनाम हुसैन, मेराज अहमद, प्रबंधक जोहेब खान, मुबस्सिर खान, सहाबु, सऊद सिद्दीकी, अनवर भाई चूड़ीवाले, अली अशरफ, मौलाना वली अशरफ अच्छू मियां, सगीर अहमद, पत्रकार नौशाद खां अशरफी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।