अंबेडकरनगर। 03 सितंबर, 2023
विकासखंड बसखारी के अंबेडकर ग्राम भिदूण में गांव के कुछ दबंगों ने सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण करके वॉल बाउंड्री का निर्माण कर दिया है। जिससे यह सार्वजनिक मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। गांव के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बंद रास्ते को खुलवाने और दबंगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जाता है कि भिदूण गांव में पुरानी आबादी से होते हुए शफीक के मकान के बगल से एक रास्ता गांव के बाहर जाता है। गांव के ही मन्हू, शाहिद अख्तर, शफीक समेत कुछ दबंगों ने सार्वजनिक मार्ग की भूमि में दीवार खड़ी करके मार्ग को बंद कर दिया है। इस बंद मार्ग के बगल तालाब है जिसमें पानी भरा हुआ है। जिसके नतीजतन आवागमन पूरी तरीके से बाधित है। एजाज अहमद, अब्दुल हमीद, सोहराब अली, तौकीर अहमद, मोहम्मद मंजूर, इश्तियाक समेत दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। डीएम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बंद सार्वजनिक मार्ग को खोलने और विपक्षीगण के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की गई है।