टांडा/अंबेडकरनगर 25 जनवरी, 2025
जावेद सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट की रिपोर्ट
जिले के टांडा में आयोजित हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम के संबोधन में उप जिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे। दिव्यांग, वृद्ध व युवा मतदाताओं को ऐसे अवसर पर सम्मानित करने का गौरव भी प्राप्त हुआ।

इससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी। टांडा में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। तहसील के सभा कक्ष में तहसीलदार निखिलेश कुमार के संयोजन व उप जिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में दिव्यांग, बुजुर्ग व युवा मतदाताओं को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक दीपेंद्र सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित बीएलओ व सुपरवाइजर सम्मानित हुए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने शपथ भी दिलाई। दूसरी तरफ फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नूरजहां द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। मतदाता दिवस के कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया।
