अंबेडकरनगर। 25 जनवरी, 2025
बसखारी थाना पुलिस ने लाठी से पीट-पीट कर बहू की निर्ममतापूर्वक की गई हत्या के मामले में फरार आरोपी ससुर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस आरोपी को सक्षम न्यायालय में पेश किया है। जमानत अर्जी खारिज होने पर आरोपी ससुर को जेल भेज दिया गया है।
किछौछा दरगाह के केवटाहीं में शुक्रवार दूसरे पहर ससुर रामधनी निषाद ( 65 वर्ष ) ने अपनी बहू कविता ( 25 वर्ष ) निवासी कौड़ाही, थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बहू की हत्या के बाद आरोपी ससुर रामधनी निषाद फरार हो गया था। लेकिन बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिह की अगुआई में एसआई कमलेश यादव, महिला एसआई वंदना सरोज, हेड कांस्टेबल क्रमशः गुफरान खान व मो. रईस समेत पुलिस टीम ने शनिवार पूर्वाहन् 11.40 बजे केवटाहीं लिंक रोड से ससुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ससुर के कब्जे से आला कतल के रूप में हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी बरामद कर ली गई है।
