अंबेडकरनगर। 02 सितंबर, 2022
किछौछा दरगाह में साईं बिरादरी के लड़कों और खादिमों के बीच झड़प हो गई। धीरे-धीरे यह झड़प मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का सीएचसी बसखारी में मेडिकल भी कराया गया। इस मामले में बसखारी पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
किछौछा दरगाह में बाहर से आने वाले जायरीनों को दर्शन कराने का काम खादिम कमेटी मरकजी तंजीम खुद्दामे आस्ताना के लोग ही करते हैं। साईं बिरादरी के मो. इरशाद पुत्र मो. मुर्तजा निवासी दरगाह रसूलपुर ने बाहर से आने वाले जायरीन को लेकर जियारत कराने का प्रयास किया। इसके बाद साई बिरादरी व खादिम कमेटी के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। मारपीट में साईं बिरादरी के मो. इरशाद शाह व खादिम कमेटी के मो. आवेश जख्मी हो गए। दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में मेडिकल भी कराया गया। एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि मो. इरशाद शाह की तहरीर पर फैज पुत्र बेचन, अकिल व सिबू पुत्रगण इरानी , माहे आलम पुत्र मो. एहसान सभी निवासीगण किछौछा और मो. आवेश की तहरीर पर मो. इरशाद शाह पुत्र मो. मुर्तजा के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।