अंबेडकरनगर। 26 मई, 2022
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर देश भर से आवागमन करने वाले जायरीनों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों के ठहरने के लिए 60 लाख की लागत से पर्यटन विभाग की ओर से दो रैन बसेरा ( शेड ) बनाए जाने की योजना है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अपने मातहतों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी सैमुअल पाल ने हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज के पीछे स्थित कर्बला मैदान में 30-30 लाख की लागत से बनने वाले दो रैन बसेरा/यात्री शेड की जमीन का मुआयना किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान डीएम सैमुअल पाल ने अपने मातहतों को से कहा कि जो भी यहां पर अवैध रूप से वसूली अथवा इस जमीन से अवैध धन उगाही करता हुआ पाया गया तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर मुकदमा पंजीकृत करें। उन्होंने यहां तक कहा कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ जिलाबदर तक की कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एसडीएम टांडा, क्षेत्रीय लेखपाल, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह, लिपिक अभिषेक यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष बसखारी कृपा शंकर यादव समेत कई विभागों के अधिकारी/स्टाफ मौजूद रहे।