अंबेडकरनगर। 13 अक्तूबर, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व शनिवार शाम को किछौछा नगर मे धूमधाम से संम्पन्न हुआ। बुराई के प्रतीक के रूप मे रावण के 40 फिट विशाल पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भक्तों का जोश व जुनून देखने लायक था।
इसके पूर्व अनुज लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी, शंकर जी के साथ भगवान श्रीराम अपनी वानर सेना लेकर नगर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई मेला मैदान पर पहुंची जहाँ समिति के अध्यक्ष अजीत कसौधन ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत रावण और भगवान श्रीराम की सेना के बीच भयंकर युद्ध हुआ और रावण की सेना पराजित हो गयी। रावण की सेना की पराजय के बाद भगवान श्रीराम ने अग्नि बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। पुतले मे आग लगते ही पूरा मेला परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। मेले मे क्षेत्रीय लोंगो की हज़ारो की संख्या मे उपस्थिति रही। मेले मे नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, समिति के उप संरक्षक सर्वजीत जायसवाल, अध्यक्ष अजीत कसौधन, महामंत्री सीताराम कसौधन, प्रबंधक साहिल सोनी, भाजपा नेता महेंद्र जायसवाल, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, इंजीनियर अरबी लाल सोनी समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उधर, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
