अंबेडकरनगर। 30 मई, 2025
किछौछा दरगाह से बहला फुसलाकर भगा ले गई नाबालिक बालिका को बसखारी पुलिस ने शुक्रवार को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ता व्यस्क युवक को भी गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है। अपहरण की शिकार नाबालिक बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।
बताया जाता है कि किछौछा दरगाह से गोरखपुर जनपद की निवासी जायरीन नाबालिक बालिका ( उम्र 16 वर्ष ) को इसी 16 मई को आजमगढ़ के ग्राम करखिया थाना रौनापार निवासी जायरीन युवक विशाल यादव ( 19 वर्ष ) पुत्र सुभाष यादव बहला फुसलाकर ले भागा था। पीड़ित बालिका के पिता की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने इस मामले में अपहरण और यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया था। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि किछौछा हल्के के उप निरीक्षक कमलेश कुमार की टीम के तरफ से आजमगढ़ जनपद निवासी आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालिका भी सकुशल बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। उधर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने समेत कई वर्ष पुराने मामले में वांछित अभियुक्त अक्षय उर्फ अच्छेलाल पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम भिदुण थाना बसखारी को उप निरीक्षक रिंकू सरोज और कांस्टेबल ललित सरोज की टीम ने शुक्रवार गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में भेज दिया है।
