अंबेडकरनगर। 30 मई, 2025
वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी
जिले के बुनकर नगरी टांडा के एक मैरिज हॉल में एमएच चैरटेबल ट्रस्ट के बैनर तले प्रतिभा सम्मान संपन्न हुआ। एमएच चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद एबाद के संयोजन में हुए प्रतिभा सम्मान में टांडा क्षेत्र के करीब दर्जन पर विद्यालयों के करीब 100 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेधावियों के प्रतिभा सम्मान के इस समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने इस आशय की शपथ भी दिलाई कि वे पढ़ लिखकर अपने मां-बाप का नाम ही नहीं रोशन करेंगे, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पित होते हुए एक अच्छा समाज बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे। प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित प्रत्येक मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो ही नहीं प्रदान किया गया, बल्कि उनका माल्यार्पण करके उन्हें मंच से सम्मानित भी किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारी, शिक्षक शिक्षकों की उपस्थिति में मेधावियों के हुए इस सम्मान समारोह का संचालन अब्दुल माबूद एडवोकेट व वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने संयुक्त तौर पर किया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों समेत प्रधानाचार्य एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।
