इण्टरनेेट सेवा फेल होने से उप डाकघर किछौछा के सभी सेवाएं बंद
पिछले कई महीनों से इण्टरनेट सेवा बाधित
किछौछा। हिन्दुस्तान संवाद
बसखारी और जलालपुर के बीच किछौछा में ही एक मात्र उप डाकघर है। पिछले कई महीनों से उप डाकघर की इण्टरनेट सेवा फेल रहने के कारण डाक उपभोक्ताओं को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके नतीजतन किछौछा डाकघर अपनी उपयोगिता खोकर महज शो पीस बनकर रह गया है। निकट भविष्य में इस डाकखाने समस्याओं के खत्म होने के कम आसार दिख रहे हैं।
रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट सेवाएं तो करीब दो माह से बंद है। उपभोक्ताओं के कुछ कार्य हो रहे थे। लेकिन अगस्त माह के तीसरे हफ्ते से डाकघर में उपलब्ध सभी सेवाएं ठप्प हो गयीं। उप डाक पाल आरपी चैधरी ने बताया कि पिछले बीस दिनो में उन्होंने उच्च अधिकारियों कई बार सूचित किया है। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है। मोलनापुर निवासी राम गोपाल निषाद ने बताया कि आरडी खाते में कोई धनराशि जमा नही हो पा रही है। पूरा बजगोती निवासी बसपा नेता याकूब अंसारी ने बताया उनके पास दर्जनो लोग आकर अपनी समस्या बता चुके है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री कराने के लिए बसखारी जाना पड़ता है। खास बात यह है कि डाकघर से अधिकांश ग्रामीण जनता जुड़ी है। जहाँ लोग रोज विभिन्न गांवो से आतें है और जरूरी सेवाएं न मिलने के कारण डाक उपभोक्ता दिनभर डाकघर की गणेश परिक्रमा करके चले जाते है। विहिप नगर अधयक्ष जनार्दन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ने अधीक्षक डाकघर को फोन किया उनके कार्यालय से बताया गया कि दो दिन में समस्या हल हो जायेगी। लेकिन दस दिन बीत जाने पर भी समस्या जस की तस है। हिन्दुस्तान ने एसडीआई दक्षिणी अकबरपुर को गुरुवार शाम किछौछा डाकखाने के संबंध में राय जाननेे के लिए कई बार फोन किया। लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया।