विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग को कराने का फैसला यूएई में किया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी टूर्नामेंट के आयोजन करने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन बीसीसीआई ने इसे यूएई में कराना सही समझा। भारत सरकार ने भी सभी चीजों की जांच करने के बाद इसे यूएई में आयोजन कराने को अनुमति दे दी।
इस साल टूर्नामेंट को 29 मार्च से कराया जाना था लेकिन कोरोना महामारी फैलने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। पहले एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद इसको आयोजित कराने का रास्ता साफ हो गया। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच 13वें एडिशन का आयोजन किया जाएगा।