अंबेडकरनगर। 25 सितंबर, 2023
बसखारी थाना क्षेत्र के भगाही नहर में एक महिला का शव उतराता हुआ मिला। जिससे वहां सनसनी फैल गई। शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
सोमवार को स्थानीय लोगों ने भगाही नहर में एक महिला का शव उतराता हुआ देखकर बसखारी पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह अपने हमराही उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, हेड कांस्टेबल दीपचंद, कांस्टेबल मुंशी यादव, कांस्टेबल जेपी सरोज पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवा कर शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गए। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक महिला की पहचान फूला देवी ( 60 वर्ष ) पत्नी राममिलन निवासी अशरफपुर सुल्तानपुर थाना संम्मनपुर के रूप की है। जिसे पंचनामा भरवाते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह दो दिन पूर्व अपने घर से गायब हो गई थी। इस मामले में परिजनों संबंधित थाने में गुमशुदी का मामला भी दर्ज कराया गया था।