अंबेडकरनगर। 26 सितंबर, 2023
विकास खंड बसखारी में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कुपोषण व संचारी रोग से बचने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। ब्लाक प्रमुख बसखारी संजय सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी वकर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद मिश्र ने किया।
मुख्य वक्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिशुओं के जन्म से लेकर 37 सप्ताहों तक विशेष निगरानी की जाए। माताओं को चाहिए कि वे हरी सब्जी समेत पौष्टिक व संतुलित आहार लें। जिससे बच्चों की मृत्यु दर कम हो सके और कुपोषण पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। सीएचसी बसखारी के अधीक्षक केसी यादव ने डायरिया, डेंगू, मलेरिया, इनफ्लूएंजा समेत संचारी रोग से बचने के लिए सुझाव व ट्रिप्स दिए। सीडीपीओ बसखारी डा. नीरज पांडेय ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी ( एनेमिया ) की शिकायत आम हो चली है।
ऐसे में उन्हें प्रसव पूर्व पूर्ण पोषण वाले आहार लेने के साथ ही नियमित अंतराल में जरूरी स्वास्थ्य जांच होनी चाहिए। भाजपा जिला प्रतिनिधि व प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आंगनबाड़ी महिलाएं बड़ी जिम्मेदारियों के साथ अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं लेकिन उनका मानदेय काफी कम है जो एक चिंता का विषय है। ब्लाक प्रमुख संजय सिंह ने आंगनबाड़ी वर्करों का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के माध्यम से शासन के समक्ष मानदेय बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव जल्द ही भेजेंगे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने क्षेत्र में कुपोषण को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी आंगनबाड़ी महिलाओं को शपथ दिलाया। बीडीओ अनुपम सिंह, ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय मणि यादव समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अन्य सीडीपीओ क्रमशः राजेश कुमार यादव व फूलकुमार, सुपरवाइजर यासमिन इकबाल, बीना ओझा, वरिष्ठ लिपिक अखिलेश वर्मा, एडीओ पंचायत जगदंबा प्रसाद शुक्ल समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।